मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर। शहर का एक ऐसा मोहल्ला, जहां बरसात में अपना घर छोड़ लोगों को दूसरे के यहां किराएदार बनकर रहना पड़ता है। जलजमाव के कारण अखाड़ाघाट शेखपुर की यह हर साल की समस्या है। नदी के किनारे स्थित मोहल्लों में बारिश का पानी स्लुइस गेट होकर नदी में चला जाता है। लेकिन, शेखपुर में स्लुइस गेट पर अतिक्रमण और जाम नालों के कारण पानी नहीं निकल पाता। बरसात में तीन महीने यहां की सड़कें और गलियां डूब जाती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि निचले इलाके के घरों में घुटनों भर पानी लगा रहता है। मानसून आने वाला है। तात्कालिक इंतजाम भी कर दिया जाए तो लोगों की परेशानी कुछ हद तक कम हो सकती है। बरसात आने ही वाली है, लेकिन इस साल भी पानी निकासी के लिए शेखपुर इलाके में कोई काम नहीं हुआ है। इस बार भी लोगों को तीन महीने तक जलजमाव के कारण होने वा...