सहारनपुर, सितम्बर 23 -- सशक्त और स्वच्छता सेवा अभियान के तहत पंचायतों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वस्छता समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि बरसात के चलते रुके पानी की उचित निकासी की व्यापक व्यवस्था कराई जाए। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने प्लास्टिक कचरा उन्मूलन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सघन रणनीति बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने कहा कि पंचायत स्तर पर जुड़े कर्मियों और अधिकारियों की सहभागिता कराकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। पंचायतों में स्वच्छता रैलियां निकालकर लोगों को जागरूक किया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीणों को जागरूक करें। ...