गिरडीह, जुलाई 26 -- सियाटांड़। जमुआ विधानसभा क्षेत्र में इन बरसात के दिनों में ग्रामीण सड़कों की दुर्दशा चरम पर है। सड़कों पर गड्ढ़े और उसमें जमे बारिश के पानी से जनता त्रस्त है और नेता मस्त हैं। जनता की समस्याओं पर मानो विभाग व सरकार की कोई जिम्मेदारी ही नहीं बची है। यहां तक की जनप्रतिनिधि भी अपनी जिम्मेदारियों से भागती नज़र आ रही है। इससे जनता में जबरदस्त आक्रोश देखा जा सकता है। आज हम बात कर रहे हैं बेंगाबाद-चतरो पीडब्ल्यूडी पथ के गोसाईडीह-सुर्यूगादी आरईओ पथ का, जो सियाटांड़-नवडीहा पीडब्ल्यूडी पथ से सुरजूगादी में मिला है। पथ की कुल लंबाई 4.1 किलोमीटर है। 2015-16 में हुआ था पथ का कालीकरण बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में उक्त मार्ग का कालीकरण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया था। आज़ दस वर्ष बीतने के बाद तक उनका जीर्णोद्ध...