घाटशिला, जून 27 -- चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत सोनाहातू पंचायत में कोकपाड़ा के पास मुटूरखाम में बना रेलवे का अंडरपास ग्रामीणों के लिए बरसात के मौसम में जी का जंजाल बन गया है। अंडरपास पानी से लबालब भर गया है। बरसात भर इस अंडरपास में बारिश का पानी भरा रहता है और ग्रामीणों को आवागमन करने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेल प्रशासन इस दिशा में उचित पहल नहीं कर रहा है। विदित हो कि कालियाम पंचायत के ग्रामीण इसी अंडरपास से गुजर कर मुटूरखाम आना जाना करते हैं। जाथा खाल में एनएएच 18 से आने वाली सड़क अंडरपास होते हुए मुटूरखाम में चाकुलिया - धालभूमगढ़ मुख्य सड़क से जुड़ती है। भारी बारिश के दौरान अंडरपास में इतना अधिक पानी भर जाता है कि आवागमन ठप हो जाता है। विद्यार्थियों को विद्यालय जाने में भी परेशानियां होती है। ग्रामीणों के मुताबिक अंडरपास...