मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- एक सप्ताह पूर्व बरसात में गिरा एक विधवा महिला का मकान की कोई भी अधिकारी सुध लेने नहीं पहुंचा। पीड़ित महिला पड़ोसी के घर रहने और खाने को मजबूर है। कस्बा बरला में बरसात के कारण एक सप्ताह पूर्व एक विधवा महिला 68 वर्षीय शकुंतला देवी का कच्ची मिट्टी से बना मकान गिर गया था। पीड़ित महिला सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भारी बरसात के कारण मकान गिर जाने के एक सप्ताह बाद भी संबंधित अधिकारी द्वारा सांत्वना देने की तो दूर, मौके पर पहुंचकर किसी ने सुध तक नहीं ली। जिस कारण पीड़ित महिला में आक्रोश देखने को मिला। पीड़ित महिला के पति और पुत्र की मौत हो चुकी है। वर्षों से पक्का मकान बनवाने के लिए अधिकारियों के यहां चक्कर काट रही थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। अब पीड़ित महिला पड़ोसियों के घर रहने और खाने पर मजबूर हो गई है। उधर ग्...