गौरीगंज, जुलाई 3 -- भेटुआ। विकासखंड क्षेत्र के संडीला संपर्क मार्ग की हालत इन दिनों बेहद खराब हो गई है। बरसात शुरू होते ही सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे राहगीरों और स्कूली बच्चों का आवागमन मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन बच्चे और लोग गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। करीब तीन किलोमीटर लंबे इस संपर्क मार्ग पर सैकड़ों गड्ढे बन चुके हैं। श्री का पुरवा से लेकर संडीला लिंक मार्ग तक सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से वे इसी जर्जर सड़क से होकर आने-जाने को मजबूर हैं। इस टूटी सड़क पर पहले भी कई बार बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बरसात में पानी भरने से हालात और खराब हो गए हैं। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों में भरा पानी लोगों के लिए जोखिम बन गया है। राहगीरों और बच्चों को रोज...