मिर्जापुर, अगस्त 26 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत पुरवा औसान सिंह के चककोटार गांव में नहर के बगल वन विभाग के प्लांटेशन में ग्रामीणों ने बांस का बेड़ा बनाकर एक सप्ताह से गौवंशों को बंधक बना रखा है। बरसात व धूप के इन दिनों में छोटे-छोटे बछड़े पूरी रात बारिश में भीगकर ठिठुरते रहते हैं l न तो इनके लिए छाया की व्यवस्था है और न ही भूसा -पानी की समुचित सुविधा है। बेसहारा गोवंश की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है। जबकि कुछ ही दूरी पर जिला पंचायत द्वारा अदवा कालोनी के पास स्थाई गोशाला बनवाया है, पूरे ब्लॉक में अस्थाई और स्थाई कई गौसालाएं मौजूद हैं, लेकिन हकीकत यह है कि इन छुट्टा गोवंशो तक इन व्यवस्थाओं का लाभ नहीं पहुँच पा रहा है।गौवंश खुले में भटक रहे हैं और किसान अपनी फसलों की रखवाली करते-करते परेशान हो गए हैं l कहीं...