नैनीताल, जुलाई 4 -- नैनीताल, संवाददाता। लगातार हो रही बारिश के बीच शिक्षा विभाग ने जर्जर हालत में संचालित स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। अपर निदेशक कुमाऊं गजेंद्र सिंह सौन ने बताया कि बरसात के दौरान जर्जर भवनों में बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंडलीय कार्यालय की ओर से सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्थित जर्जर और असुरक्षित स्कूल भवनों की तुरंत पहचान करें और उन्हें बंद कराएं। साथ ही इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अन्यत्र कक्षा संचालन के निर्देश भी दिए हैं। किसी भी स्थिति में छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं होनी चाहिए। विभाग ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों से अपने...