उरई, सितम्बर 16 -- उरई। संवाददाता इस समय बरसात के दिन चल रहे है। जिससे शहर के कई मोहल्लो में बड़ी ही बुरी सड़कों की स्थिति है। जिसमें से एक मोहल्ला रेलवे स्टेशन स्थित तुफैल पुरवा है जहां पर कच्ची सड़क है। आने-जाने में बड़ी ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग कीचड़ भरी सड़क से निकलने को मजबूर लोगों ने इस सड़क के बारे में कई बार नगर पालिका कर्मचारियों से की और मोहल्ले में आए जनप्रतिनिधियों को भी बताया, लेकिन उनकी किसी ने भी नहीं सुनी। इस बरसात के मौसम में उनको कीचड़ भरी गली से निकलना पड़ रहा है। जिसके चलते वही कीचड़ उनके घर तक जाता है और घरों में संक्रमित फैलने का भी डर बना रहता है। शहर तुफैल पुरवा मोहल्ला के रहने वाले संजय कुमार, विक्रम सिंह, राजेश, नफीस समेत एक दर्जन लोगों ने बताया कि वह डेढ़ महीने पहले समाधान दिवस में इस सड़क के बारे ...