गौरीगंज, जुलाई 31 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता ग्राम कादीपुर-सालपुर लिंक मार्ग इन दिनों बरसात के कारण कीचड़ व गड्ढों से लबालब है। स्कूली बच्चों, मरीजों और बुजुर्गों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने कहा कि यह मार्ग वर्षों से उपेक्षित है और अब इसकी हालत बेहद खराब हो चुकी है। उन्होंने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द मार्ग की मरम्मत और निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...