भभुआ, जुलाई 21 -- बड़गांव कला, बड़गांव खुर्द, धेनुआ, चोरपनिया, खरकी, दहार के लोग परेशान ताला से सती माई तक एक किलोमीटर दूरी तक रास्स्ते में जमा है वर्षा का पानी (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड के भगवानपुर-अधौरा मुख्य पथ में ताला बाजार से सती माई स्थान तक एक किमी. की दूरी तक वर्षा का पानी जमा है, जिससे कई गांव के लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। इसी जलजमाव वाले रास्ते से होकर ताला गांव के बच्चे प्राथमिक विद्यालय और बड़गांव खुर्द के मध्य विद्यालय में पढ़ने के लिए जाते हैं। जब बारिश ज्यादा हो जाती है, तब आने जाने में परेशानी होती है। बच्चों में फिसलकर गिरने का भय बना रहता है। इस पथ से बड़गांव कला, बड़गांव खुर्द, धेनुआ, चोरपनिया, खरकी, दहार गांव के लोगों का आना-जाना होता है। मिट्टी-मोरम की इस सड़क से बाइक का परिचालन बंद हो गया है। बड़...