छपरा, नवम्बर 11 -- फोटो- 4 दरियापुर के संझा कोठिया में मही नदी पर बने पुल का क्षतिग्रस्त संपर्क पथ। दरियापुर। इस साल की बरसात में प्रखंड के कई पुल पुलियों का संपर्क पथ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे आवागमन में काफी परेशानी हो गई है। साथ ही बड़े हादसे की संभावना भी बढ़ गई है। गौरतलब हो कि प्रखंड में करीब दर्जन भर पुल पुलियों का संपर्क पथ इस साल की बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी अभी तक मरम्मत शुरू नहीं हुई है। कोठियां मही नदी पर बने पक्का पुल का दोनों तरफ का संपर्क पथ काफी क्षतिग्रस्त हो गया। उतरी छोड़ की तरफ के संपर्क पथ का तो कुछ हिस्सा ढह कर नदी में समा गया है। अगर अनजान वाहन चालक रात्रि में इस पुल से गुजरें उनके साथ बड़ा हादसा हो सकता है। यहां बड़े वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। कई लोग संपर्क पथ पर मवेशी बा...