नई दिल्ली, जून 29 -- मानसून शुरू हो चुका है। कभी भी बारिश हो जाती है और यहां-वहां पानी लग जाता है। ऐसे में काम पर जा रहे उन लोगों के लिए मुसीबत हो जाती है जो लेदर या उससे मिलते-जुलते शूज को पहनते हैं। फार्मल वियर में ऐसे शूज पहनना जरूरी होता है लेकिन इन जूतों पर अगर पानी पड़ जाए तो ये बहुत जल्दी खराब होकर उखड़ने लगते हैं। अपने कीमती जूतों को बरसाती मौसम में बचाना है तो इन टिप्स को जरूर जान लें।मानसून फ्रेंडली शूज पहने सबसे पहली बात कि बारिश के सीजन में अपने लेदर और लेदर से मिलते-जुलते जूतों को रख दें। मानसून में घर से बाहर निकलते समय ऐसे जूते पहनें जो बारिश में भीगने के लिए बने हों। जैसे कि रबर, पीवीसी, सिथेंटिक लेदर। जो वाटर रेजिस्टेंस हों और पानी से डैमेज ना हो। साथ ही आसानी से सूख जाते हों।जूतों को सुखाएं जरूर जब भी घर लौटकर आएं तो मान...