नवादा, जुलाई 7 -- नवादा, निज प्रतिनिधि जिले में मानसून के सक्रिय होने के बाद बरसात की शुरुआत हो गई है। इस बरसात के मौसम में जिले के प्रारंभिक स्कूलों में एमडीएम का संचालन किया जा रहा है। बरसात को देखते हुए मध्याह्न भोजन विभाग से जुड़े अधिकारियों ने स्कूलों में बच्चों को पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस संबंध में मध्याह्न भोजन निदेशक ने जिले को निर्देश जारी किया है। जिले के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को बरकरार रखने का स्कूल प्रधानों को डीपीओ मो. मजहर हुसैन ने सख्त निर्देश दिया है। बच्चों को मिलने वाले खाने की पौष्टिकता के साथ ही साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया है। मध्याह्न भोजन निदेशालय के निदेशक से निर्देश मिलने के बाद जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सभ...