रुद्रप्रयाग, जुलाई 1 -- केदारघाटी में इस बार बरसात के दौरान अभी तक कोई हेली सेवा मौजूद नहीं है। जबकि इमरजेंसी में हेली सेवा उपलब्ध रहने के मामले पर अभी संशय बना हुआ है। इस मामले में अंत में फैसला डीजीसीए को ही लेना है। वर्तमान समय में केदारघाटी में कोई भी हेली सेवा मौजूद नहीं है। बताते चलें कि बीते सालों में बरसात के दौरान यूकाडा और सरकार केदारघाटी में दो हेली सेवाओं को इमरजेंसी के लिए उड़ान भरने की अनुमति देती रही है जिसके चलते यहां कई बार केदारनाथ में अचानक तबीयत बिगड़ने वाले यात्रियों को जल्द वापस लाने या फिर किसी विपरीत परिस्थिति में जरूरतमंदों को एयरलिफ्ट किया जाता रहा है, किंतु इस बार केदारघाटी में कोई इमरजेंसी हेली सेवा नहीं है। पिछले साल हिमालय हेली और आर्यन दो कंपनी इमरजेंसी के लिए बरसात में केदारघाटी में मौजूद थी। जबकि इस बार ऐस...