उरई, सितम्बर 13 -- रामपुरा, संवाददाता। बरसात के मौसम में उबड़ खाबड़ सड़के राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही हैं। जिसके कारण आये दिन दो पहिया सवार दुर्घटनाओं के शिकार होकर चुटहिल हो रहे है। रामपुरा में निनावली गाँव को जाने वाली उबड़ खाबड़ सड़क इस बरसात के मौसम में राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं। रामपुरा आने के लिए नदियापार के लगभग एक दर्जन से अधिक गाँव के ग्रामीणों को इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता हैं। उक्त सड़क से मध्यप्रदेश के भिण्ड व ग्वालियर के लिए भी आवागमन किया जाता हैं। सड़क के बीचों बीच व किनारों पर गहरे गड्ढे होने के कारण आये दिन मोटरसाइकिल सवार गिर कर चोहटिल हो जाते हैं जबकि चार पहिया वाहन इन गड्ढों में फसकर घंटों परेशान होते हैं। नगर व ग्रामीण रामसुंदर, राहुल, रमाकांत, मनोज आदि ने बताया कि उक्त सड़क पर न तो कभी कोई मरम्...