फिरोजाबाद, जुलाई 2 -- थाना मटसेना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार दोपहर एकाएक तेज बरसात से एक बाइक अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार के दौरान बरसात आने से अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जनपद महोबा के थाना खरेला क्षेत्र के गांव पूनिया निवासी 19 वर्षीय अजय कुमार पुत्र गोकुल सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर नोएडा जा रहा था। दूसरी बाइक पर उसका साथी उमेश भी नोएडा जा रहा था। दोनों थाना मटसेना क्षेत्र के खंभा नंबर 40 / 500 के समीप पहुंचे। बताया जाता है कि इसी दौरान तेज बरसात शुरू हो गई। इस बरसात से अजय की बाइक असंतुलित हो गई तथा बाइक लहराती हुई डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...