गौरीगंज, अगस्त 4 -- अमेठी। संवाददाता सावन के अंतिम सोमवार को क्षेत्र में रुक-रुक कर होती बारिश भी शिवभक्तों की आस्था को डिगा नहीं सकी। सुबह से ही जिले के सभी शिव मंदिरों व शिवालयों पर भगवान भोलेनाथ के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर पुष्प, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा आदि का अर्पण कर भगवान से परिवार की खुशहाली की प्रार्थना किया। गांवों व कस्बों में भी लोगों ने रुद्राभिषेक का आयोजन कर भंडारा कराया। मुसाफिरखाना संवाद के अनुसार सोमवार की सुबह से ही पिंडारा स्थित प्राचीन शोभनाथ शिव मंदिर, कोछित के दंडेश्वर धाम और अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भीगे मौसम के बीच श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयघोष के साथ जलाभिषेक किया। मंदिरों में गूंजते शंख, घंटियों की ध्वनि और भक्ति संगीत से वातावरण पूरी तर...