लखनऊ, अक्टूबर 1 -- बसंत कुंज में जलभराव से निजात के लिए जिस पंपिंग स्टेशन का निर्माण बरसात से पहले होना था, वह अब तक अधूरा पड़ा है। राष्ट्र प्रेरणा स्थल के समीप बन रहे इस पंपिंग स्टेशन का एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने निरीक्षण किया तो अधूरा मिला। 4 महीने पहले भी जब वह गए थे तब भी यह अधूरा था। इस पर उन्हों कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने मौके पर अधूरा काम देखकर जिम्मेदार इंजीनियरों और अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्माण कार्य में देरी करने वाली ठेकेदार कंपनी पम्पस एंड पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड पर 7.5 लाख का भारी जुर्माना ठोका। --- चार माह में भी नहीं हुआ काम पूरा इस पंपिंग स्टेशन का निर्माण कार्य 25 मई 2025 को हुए निरीक्षण के दौरान बरसात से पहले पूरा कराने के निर्देश दिए गए थे, ताकि राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर बारिश का पानी जमा न हो और यहां चलन...