भभुआ, जून 30 -- ग्रामीण हाट खुल जाने से वनवासियों को खरीदारी करने और अपना उत्पाद बेचना होगा आसान, बेरोजगारों को मिलने लगेगा काम वाहन से उपज पहुंचाने के लिए 10 फुट चौड़ी सड़क का भी होगा निर्माण 50 लाख रुपए में 150 फुट लंबी व 150 फुट चौड़ी जमीन में हाट बनेगा 10 हजार किसानों को मिलेगा लाभ 70 हजार आबादी है अधौरा प्रखंड की (पेज चार की लीड खबर) अधौरा, एक संवाददाता। नक्सल प्रभावित अधौरा प्रखंड की 11 पंचायत में बरसात बाद ग्रामीण हाट खुलने की प्रक्रिया शुरू होगी। मनरेगा विभाग द्वारा गांवों के विकास व ग्रामीणों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के ख्याल से हाटा स्थापित किया जाएगा। इस हाट के खुल जाने से वनवासियों को उनकी पंचायत में ही जरूरत की चीजें उपलब्ध हो जाएंगी। इससे किसानों व ग्रामीणों दोनों को लाभ होगा। किसानों को अधौरा बाजार में उपज पहुंचाने पर ढुल...