संभल, जुलाई 30 -- जिले में मक्का की सरकारी खरीद अभियान बारिश के खलल के बावजूद लक्ष्य के करीब पहुंच गया है। शासन ने 1500 मिट्रिक टन मक्का खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसके सापेक्ष बुधवार तक कुल 1440 मिट्रिक टन मक्का की खरीद हो चुकी है। हिन्दुस्तान के बोले संभल अभियान के अंतर्गत मक्का की सरकारी खरीद की मांग को लेकर खबर प्रकाशित होने जिला प्रशासन ने पहली बार जिले में मक्का खरीद के लिए केंद्र बनाए थे। 15 जून से 31 जुलाई तक मक्का खरीद का समय निर्धारित किया गया। संभल मंडी समिति में दो, असमोली, चन्दौसी, बहजोई और बबराला में एक-एक केंद्र पर खरीद की गई। जून के बाद जुलाई महीने में लगातार हुई बारिश के चलते कई दिनों तक खरीद प्रक्रिया प्रभावित रही, जिससे कुछ किसान निर्धारित तारीख पर मक्का नहीं ला सके। इसके बावजूद विभागीय प्रयासों से खरीद लक्ष्य क...