समस्तीपुर, मई 8 -- समस्तीपुर निसं। नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आनेवाले मानसून को देखते हुए नगर प्रबंधक, सहायक लोक स्वच्छता अधिकारी व सफाई एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ शहर के नालों की साफ-सफाई व नाला उड़ाही आदि को लेकर समीक्षा बैठक की गई। एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने नगर आयुक्त को बताया कि प्रथम चरण में सभी मुख्य नालों के आउटलेट तक की उड़ाही की गई है। साथ ही बड़े एवं छोटे नालों की उड़ाही जेसीबी मशीन के द्वारा रात में उड़ाही की जा रही है। नगर आयुक्त ने उन्हें निर्देश दिया कि बरसात के दिनों में शहर में जल जमाव की समस्या उत्पनन्न न हो, यह सुनिश्चित हो। साथ ही बरसात पूर्व सभी नालों की उड़ाहो शत प्रतिशत पूर्ण कर लेने को कहा। शहर में विकासात्मक कार्यों की समीक्षा कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंताओं के साथ भी क...