मुंगेर, अप्रैल 29 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि (इम्तेयाज आलम) रेल इंजन करखाना में हुए दो बार बेपटरी वैगन व मालगाड़ी की घटनाओं को लेकर रेल प्रशासन हाई अलर्ट है। अब ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए कारखाना परिसर की सभी रेललाइन को दुरुस्त करने में कवायद तेज कर दी है। वहीं नई रेल लाइन बिछायी भी जा रही है। ताकि आने वाले दिनों में जब जमालपुर स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या बढ़ाने की कवायद तेज की जाय, तो कारखाना में वैगन व मालगाड़ियों का परिचालन में किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। वहीं घटना-दुर्घटनाएं पर भी विराम लगाया जा सके। सोमवार को जमालपुर वर्कशॉप के सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल के निर्देश पर कारखाना परिसर की रेललाइन मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है। निर्देश पर पीडब्लूआई विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों की टीम ने जहां कारखाना के एनएसवाई यार्ड में...