संभल, जुलाई 22 -- जिले में करोड़ों की लागत से बन रही सड़कों पर बरसात ने ब्रेक लगा दिया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद की छह सड़कों पर निर्माण कार्य चल रहा था, जो बारिश शुरू होते ही ठप हो गया। संभल-गवां स्टेट हाईवे से लेकर कुढ़फतेहगढ़ और मऊ कठेर मार्ग पर काम रुका है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता सुनील प्रकाश के मुताबिक, बारिश के कारण सड़क निर्माण में मिट्टी और बिटुमिन का काम संभव नहीं है। ऐसे में सुरक्षा मानकों को देखते हुए निर्माण कार्य रोकना पड़ा है। लेकिन पत्थर डालने और गड्ढे भरने का कार्य निरंतर जारी है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि बरसात का मौसम थमने के बाद एक बार फिर निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...