धनबाद, जुलाई 23 -- झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया के ऐतिहासिक राजा तालाब के सौंदर्यीकरण फेज टू के काम को बरसात ने धीमा कर दिया है। अभी तक 40% ही काम पूरा हो पाया है। जिसके कारण राजा तालाब में इस बार छठ पूजा होना संभव नहीं दिख रहा है। क्योकि तालाब में कार्य होने के कारण पानी को सुखा दिया गया था। बरसात में जमा पानी को भी निकालना पड़ेगा। वैसे ठेकेदार ने भी दिसंबर तक कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। लेकिन बरसात के कारण काम रह रहा कर रुक जा रहा है। तालाब में फिर पानी जमा हो गया है। जल कुंभी भी हो गई है। लोग गुणवत्ता पर सवाल भी उठा रहे है। बताते हैं कि करीब 5.50 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य हो रहा है। जिसमें आबादी वाले छोर पर तालाब से 15 मीटर तक की घेराबंदी का कार्य ठेकेदार ने पूरा कर लिया है। तालाब के बीच में राजा के श्मसान वाले जगह...