मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- सावन खत्म होने के बाद भी बारिश अपने रूप में जारी है। लंबे समय से बारिश के कारण शहर से लेकर देहात क्षेत्रों में बीमारियां पनपने लगी। इस कारण वायरल बुखार को प्रकोप बढ़ गया है। इसके साथ ही त्वचा संबंधित बीमारियां भी घर रही है। बीमारियां बढ़ने के चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है। ओपीडी से लेकर वार्ड तक फुल चल रहे है। ऐसे में चिकित्सक मरीजों को बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। जुलाई महीने से बरसात जारी है। इस वर्ष अन्य वर्षों के मुकाबले मुजफ्फरनगर में ज्यादा बरसात हुई है। बूंदाबांदी वाली बरसात के कारण लोग सड़कों पर भीगने का मजबूर रहे। भीगने से वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ गया। जिला अस्पताल में इन दिनों नए मरीजों की ओपीडी एक हजार के पार पहुंच रही है। इसके चलते जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की ...