गौरीगंज, जून 23 -- अमेठी। संवाददाता जलजीवन मिशन के अंतर्गत हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए जगह-जगह पाइपलाइन बिछाने को लेकर की गई खुदाई पहली ही बरसात में भारी पड़ गई। सड़कों की दुर्दशा से ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खुदाई के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं होने से गड्ढों में बारिश का पानी भर गया है। जिससे राहगीरों के लिए खतरा बढ़ गया है। दो पहिया व चार पहिया वाहन इन गड्ढों में फंस जाते हैं। जिससे कई बार लोग चोटिल हो जाते हैं। संग्रामपुर ब्लाक में हालत खराब संग्रामपुर ब्लॉक के सोनारीकनू में पाइप डालने के लिए खुदाई की गई, लेकिन काम अधूरा छोड़ दिया गया। गांव के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे लोगों की जान के लिए खतरा बन गए हैं। ग्रामीण अमरनाथ पांडे ने बताया कि महीनों पहले गड्ढा खोदा गया। लेकिन न तो पानी की आपूर्ति शुरू हुई और न ...