संतकबीरनगर, जुलाई 29 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार को दोपहर बाद से शाम तक हुई बरसात के कारण क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक कस्बों एवं बाजारों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जगह-जगह कीचड़ और जल जमाव से लोग परेशान हैं। नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के प्रमुख बाजार पिड़िया, बेलहरा, नाथनगर, मुखलिसपुर, महुली के अलावा नगर पंचायत हरिहरपुर के मुख्य मार्ग पर जल भराव के चलते राहगीरों को मुसीबत उठाना पड़ा। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के किनारे जल निकासी के लिए नाला का निर्माण न होने से मामूली बरसात में भी सड़क पर एक फीट से अधिक पानी जमा हो जाता है जिसमें लोगों को पैदल होकर आना-जाना पड़ता है। इसकी शिकायत कई बार ब्लॉक से लेकर जिले ...