जौनपुर, अप्रैल 30 -- जौनपुर। कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की गई। डीएम ने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए परियोजनाओं के तहत चल रहे कार्यों को बरसात के पहले पूरा कर लिया जाए। बरसात के दौरान किसी भी दशा में जलजमाव न होने पाए, इसकी भी तैयारी पहले ही कर ली जाए। अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग से कितने तालाब भरे हैं के बारे में जानकारी ली। उन्हें निर्देश दिया कि जितने भी तालाब अभी नहीं भरे गए हैं वह सभी भर दिए जाएं। बाढ़ के दौरान संपर्क मार्ग, खाद्य सामग्री, पशुओं के हरे चारे की व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता, पुलिस बल की तैनाती, पेयजल, बिजली आदि की तैयारी दुरुस्त कर ली जाए। ताकि बाढ़ के समय किसी प्रकार की समस्या पैदा न हो। बाढ़ को लेकर सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहें। डीएम ने हीट...