बस्ती, अगस्त 4 -- विक्रमजोत। पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में शुरू हुई बारिश के बार सरयू नदी का जलस्तर रविवार को रुक रुक कर बढ़ता रहा। नदी के पानी में हो रहे इजाफे के कारण नदी के किनारे वाले इलाकों में पानी के दबाव जमीन से टकराने के कारण नदी ने जगह जगह कटान करनी शुरू कर दी है। माझा व निचले क्षेत्रों में पानी भरने लगा है, जिससे इन क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो आने वाले एक सप्ताह में नदी में तेजी का रूख रहेगा। केंद्रीय जल आयोग के अयोध्या कार्यालय के वाटर रीडर बलराम ने बताया कि शनिवार की शाम करीब पांच बजे नदी का जलस्तर 92.50 मीटर रिकार्ड हुआ जो खतरे के निशान 92.730 से 23 सेमी नीचे है। चेतावनी बिंदु 91.73 सेमी से 77 सेमी ऊपर है। बाढ़ खंड प्रथम के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बरसात में नदी की ...