सोनभद्र, जून 23 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। बारिश के दौरान बिजली के खंभों से दूरी बनाकर संभावित हानि से बचा जा सकता है। विद्युत उपखंड दुद्धी के अधिकारी तीर्थराज ने बरसात के दौरान लोगों से बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखने की अपील की है। कहा कि क्षेत्र में हो रही इन बारिश के दौरान लोगों की आवश्यकता को देखते हुए विद्युत विभाग की तरफ से आपूर्ति सुचारू ढंग से की जा रही है। बरसात के दिनों में किसी भी तरह के जानमाल का खतरा न हो इसके लिए सावधानी जरूरी है। उन्होंने विद्युत पोल, विद्युत लाइन, ट्रांसफार्मर या अन्य विद्युत उपकरण जिनमें विद्युत प्रवाहित होता हो उससे दूरी बनाए रखने की अपील की। कहा कि बारिश के दिनों में करंट उतरने की संभावना रहती है। विद्युत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की विद्युत से संबंधित समस्या आती है तो वे संबंधित विद्युतकर्मचारी को...