नई दिल्ली, जुलाई 4 -- बारिश का मौसम हो और पकौड़े खाने की क्रेविंग ना हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है। भीगी-भीगी बारिश के बीच, चाय की चुस्की के साथ जब कुरकुरे पकौड़े मुंह में जाते हैं, उस फीलिंग को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। खैर, बरसात का सीजन शुरू हो चुका है और अब अलग-अलग तरह के पकौड़े खाना बनता है। बस ऐसे ही परफेक्ट मौसम के लिए हम लाएं हैं पकौड़ों की कुछ चटपटी जायकेदार रेसिपीज।मसाला स्वीट कॉर्न वड़ा सामग्री: * मकई के दाने: 1 कप * बेसन: 1/2 कप * चावल का आटा: 1/4 कप * बारीक कटा प्याज: 1/4 कप * बारीक कटी शिमला मिर्च: 1/4 कप * बारीक कटी धनिया पत्ती: 2 चम्मच * लहसुन का पेस्ट: 1/4 चम्मच * लाल मिर्च पाउडर: 1 चम्मच * हल्दी पाउडर: 1/4 चम्मच * नीबू का रस: 1 चम्मच * नमक: स्वादानुसार * तेल: आवश्यकतानुसार * चाट मसाला: 1 चम्मच विधि: मकई के दानों को ...