अंबेडकर नगर, अगस्त 7 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बरसात के मौसम में बिजली उपकरणों के गीले हाथों से छूना जानलेवा हो सकता है। टूटे हुए तारों व खुले बिजली के खम्भों से बरसात के समय दूर रहना चाहिए। सावधानी बरतने से अप्रिय घटना से बचा जा सकता है। उपखंड अधिकारी कटेहरी इंजीनियर वरुण कुमार ने उपभोक्ताओं को बरसात के मौसम में विशेष सावधानी बरतने का आह्वान किया है जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा सके। उन्होंने गीले हाथों से बिजली उपकरण जिसमें स्विच व प्लक को न छूने के टूटे हुए तारों या खुले हुए बिजली के खम्भों से दूर रहना चाहिए। पानी भरे स्थानों में बिजली से जुड़े कार्य न करने, बच्चों केा सतर्क करें कि बिजली चालित उपकरणों से दूर रहें। पेड़ों से गुजरते तारों की सूचना विभाग हो दें क्योंकि कई बार पेड़ों की डालियां बिजली के तारों से टकराती हैं तो शॉर्...