सासाराम, जुलाई 3 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बरसात के मौसम में प्रारंभिक विद्यालयों के मध्याह्न भोजन में बच्चों को भिंडी, बैगन व पत्तेदार सब्जियों को नहीं परोसने का निर्देश मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्रा ने दिया है। साथ ही इस मौसम में विद्यालय, रसोई घर-सह भंडार-गृह में विशेष साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया है। जिसे लेकर उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना का पत्र लिखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...