बस्ती, जून 16 -- बस्ती, निज संवाददाता तेज बरसात के कारण विद्युत उपकेंद्र अमहट की 33 केवी लाइन सोमवार सुबह 9:10 बजे अचानक ब्रेकडाउन में चली गई। 33 केवी लाइन में फॉल्ट आने के बाद उपकेंद से जुड़े सभी पांचों फीडरों से आपूर्ति ठप हो गई। उपकेंद्र से जुड़े 10 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई। 33 केवी लाइन के फॉल्ट में होने की सूचना अधिकारियों को दी गई। इसी के साथ पेट्रोलिंग के लिए बिजली कर्मियों की टीम निकल चुकी है। उपकेंद्र अमहट से लेकर ट्रांसमिशन उपकेंद्र गिदही तक बिजली कर्मी पैदल चलकर फॉल्ट की तलाश कर रहे हैं। उपकेंद्र से जुड़े वीआईपी क्षेत्र सिविल लाइन, कचहरी, आवास विकास कॉलोनी, कंपनी बाग, गांधी नगर सहित दर्जनों मोहल्लों की आपूर्ति प्रभावित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...