गंगापार, जुलाई 21 -- तीन दिन पूर्व हुई बारिश के बाद लोगों के कच्चे व पक्के मकान धड़ाधड़ गिर रहे हैं। कई लोगों के मकानों के आसपास पानी लगे होने से दरारे पड़ रही हैं। मेजा के तरहार इलाके के अरई गांव निवासी रंग बहादुर यादव का रिहायशी मकान दो दिन पहले बरसात के बाद धराशाई हो गई, मकान के मलवे में दब कीमती बस्तुएं नष्ट हो गई। इसी तरह गुनई गहरपुर गांव के धरकार बस्ती निवासी राजकुमार वर्मा का कच्चा मकान गिर गया। पकरी सेवार गांव के बृजभान निषाद के मकान का अगला हिस्सा बरसात में भरभराकर गिर गया है। एसडीएम मेजा ने बताया कि जिन लोगों के मकान व धान की खेती नष्ट हुई है, ऐसे लोगों का सर्वे लेखपालों के द्वारा करवाया जा रहा है। तीन दिन पहले हवा के साथ हुई बारिश से किसानों व आम नागरिकों को काफी नुकसान पहुंचा है, सैकड़ों एकड़ जमीन में रोपी गई धान की खेती पानी भर जा...