गंगापार, जुलाई 21 -- मांडा क्षेत्र के बरहा कला ग्राम पंचायत मे बीते दिनों हुई भारी बारिस ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। खेत, खलिहानों के साथ गांव भी जलमग्न होने से मुश्किलें बढ़ गई है। चारों तरफ पानी भरे होने से ग्रामीण कोई भी काम नहीं कर पा रहे हैँ। घरों से निकलना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सुरक्षा व मदद की प्रशासन व सरकार से गुहार लगाई है। तीन दिनों पूर्व तेज हवाओं के साथ लगातार 13 घंटे हुई भारी बारिश ने केवल खेती किसानी या फसलों कों ही बर्बाद नहीं किया, बल्कि लोगो को घरों मे कैद कर दिया है। बरहा कला गांव के किसान नेता व प्रधान प्रतिनिधि राजेश्वर यादव के साथ शिवधारी यादव, सच्चन कुमार, शिवम सिंह ,बबलू यादव, अनुज बोस, अशोक पटेल, मो असलम, शाहिद अंसारी,कौशलेश यादव,नेहा यादव, मनोज पटेल, राजेश विश्वकर्मा,अजीत...