रुडकी, अगस्त 26 -- थाना क्षेत्र के बेडपुर गांव में बरसात के पानी को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। पीड़ित अनीश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 अगस्त को बारिश के दौरान पड़ोसियों ने पानी के निकासी को रोक दिया, जिससे उसका घर पानी से भर गया और घरेलू सामान भी खराब हो गया। इस बात पर कहासुनी के बाद आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उसके घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ और मारपीट की। आरोपियों ने उसके भाई नफीस पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीणों के जुटने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि अनीश की तहरीर पर जाबिर, जमीर, जहीर, अमीर, साकिब, रय्यान, लाला, मुबारिक, फरमान, शादाब और बिलाल सभी निवासी बेडपुर के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा...