संतकबीरनगर, अप्रैल 19 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम केवटली में दस दिन पूर्व बरसात के पानी की निकासी को लेकर मनबढ़ परिवार ने मां-बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया था। शुक्रवार को पुलिस पीड़िता की तहरीर पर गांव के दम्पत्ति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम केवटली निवासी महिला संजू देवी पत्नी राम मूरत ने बताया कि 8 अप्रैल को देर शाम बरसात के पानी की निकासी को लेकर गांव के राजाराम परिजनों के साथ पहुंचा तथा गाली देने लगा। एतराज करने पर एकजुट होकर मारने पीटने लगा। बीच-बचाव करने पहुंची बेटी अंशिका को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर प्रतिवादी राजाराम पुत्र लेखई, जितेंद्र पुत्र राजाराम, गुनाई पत्नी राजाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...