सीवान, जून 27 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में कालाजार उन्मूलन अभियान को गति देने के उद्देश्य से पीरामल स्वास्थ्य के कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कालाजार डोजियर की तैयारी और की- इंफॉर्मेंट्स व ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भूमिका को लेकर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश लाल की अध्यक्षता में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने कहा कि कालाजार के उन्मूलन की दिशा में जिले ने महत्वपूर्ण प्रगति की है, लेकिन अंतिम सफलता के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों और पीरामल स्वास्थ्य के कार्यक्रम अधिकारी और पीओसीडी की सक्रिय भागीदारी और समयबद्ध दस्तावेजीकरण बेहद जरूरी है। जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार नीरज कुमार सिंह ने ...