अमरोहा, जुलाई 16 -- गजरौला। हसनपुर तहसील एवं थाना गजरौला क्षेत्र के गांव ख्यालीपुर निवासी जगदीश का मकान बुधवार सुबह बरसात के दौरान भरभरा कर गिर पड़ा। पत्नी व बच्चे बाल बाल बच गए। मौके पर अफरा तफरी मच गई। राजस्व प्रशासन को मामले की जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि लगातार की बरसात से मकान की गारे की दीवार कमजोर हो गई थीं। मकान गिरने से खासा नुकसान होने की बात कही जा रही है। तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव ने बताया कि लेखपाल को मौका मुआयना के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...