रिषिकेष, अगस्त 30 -- नगर पालिका प्रशासन और वन विभाग की टीम ने शनिवार को लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को साफ-सफाई के साथ साथ डेंगू से बचाव, पॉलीथिन उन्मूलन के प्रति जागरूक किया गया। पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन में बहुत जरूरी है। बरसात के बाद सफाई करने से मानव जीवन को मुसीबत में डालने वाले जीवाणु और कीटाणु नष्ट हो जाते हैं। इसके लिए ब्लीचिंग का छिड़काव बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि घर के आसपास पानी एकत्र न होने दें, क्योंकि साफ पानी में डेंगू का मच्छर पनपता है। लच्छीवाला रेंजर मेधावी कीर्ति ने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है। इसलिए हमे सदैव अपने आसपास जगहों को साफ सुधरा रखना चाहिए। अधिशासी अधिकारी एलएल शाह ने लोगों को डेंगू से बचाव और पॉलीथिन उन्मूलन की जा...