बगहा, दिसम्बर 12 -- न्यू कॉलोनी में नालियों का उचित प्रबंध नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में समस्या काफी बिकराल हो जाती है। उक्त बातें स्थानीय निवासी युवराज नविन सिंह, विशाल राय ने कही। उनलोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में गलियों में चार फीट तक पानी जमा हो जाता है। लोगों के घरों में भी पानी प्रवेश कर जाता है। नाली के पानी के चलते घर में रहना दुभर हो जाता है। स्थानीय निवासी राजेश्वर प्रसाद व रंजन गुमार गढ़वाल बताते है कि बारिश का मौसम आते ही इस मोहल्ले के लोगों की चिंता बढ़ जाती है। ज्यादा बारिश होने पर पूरे मोहल्ला जलमग्न हो जाता है। लोगों के कमरे व ड्राइंग रूम में भी नाले का पानी घुस जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...