बांका, जुलाई 22 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। इन दिनों बिजली आपूर्ति की स्थिति एकदम चरमरा गई है। हल्की बारिश हुई नहीं कि घंटों बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है। कभी 33 हजार तो कभी 11 हजार फॉल्ट होते रहता है। अब सोमवार की ही बात ले लीजिए सुबह 9 बजे बिजली गुल हुई तो सीधे 2:30 बजे मात्र 10 मिनट के लिए बिजली मिली, और फिर बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होते ही उपभोक्ताओं में त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इधर बरसात के दिनों में ऐसी स्थिति कमोवेश रोज उत्पन्न हो रही है। भीषण गर्मी में बिजली के बिना लोगों का जीना मुहाल हो गया है। अक्सर इंसुलेटर ब्लास्ट करना अब नियति बन गई है। कुछ जानकारों की माने तो बिजली विभाग की ओर से जो तार व अन्य इलेक्ट्रॉनिक समान सप्लाई की जा रही है, वह कमीशन खोरी की चक्कर में अत्यंत घटिया उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे इंसु...