हाथरस, जुलाई 10 -- - एक घंटे की बरसात ने गर्मी से दिलाई मुक्ति सादाबाद। पिछले तीन दिन से लगातार काले-काले बादल मंडरा रहे हैं,लेकिन बरसात न होने की वजह से लोग मायूस हो रहे थे किंतु बुधवार को दोपहर के बाद हुई मूसलाधार झमाझम बरसात में चारों ओर जल भराव की स्थिति पैदा कर दी लेकिन लोगों को गर्मी से मुक्ति दिलाई। बुधवार को अचानक आसमान में काले बादल छा गये, अंधेरा छा गया लोगों को रोजाना की तरह लगा लेकिन उमस भरी गर्मी से व्याकुल आखिरकार इंद्रदेव ने राहत प्रदान कर दी अचानक से हुई मूसलाधार बरसात में चारों ओर पानी ही पानी कर दिया गंदगी के कारण अटे पड़े नाले नालियों में पानी नहीं समाने की वजह से पानी सड़कों पर हिलोरे मारने लगा। नगर के बैजनाथ मंदिर रोड सुभाष गली आगरा गेट मोहल्ला बरीवाला सब्जी मंडी डाकखाना रोड इत्यादि इलाकों की सड़क जलमग्न हो गई। जिसकी ...