पूर्णिया, अगस्त 3 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। पिछले दिनों हुए बारिश का पानी भवानीपुर मुख्य बाजार में कई दिनों से जमा हुआ है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से मुख्य बाजार में जमे पानी के सड़ने से उसमे से काफी दुर्गन्ध आने लगी है। दुर्गन्ध की वजह से बाजार वासियों का जीना मुश्किल हो गया है। जमे पानी से एक तरफ जहां काफी तेज दुर्गंध उठ रहा है वहीं दूसरी तरफ इन जमे पानी के वजह से मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है। मोहल्लों में महामारी फैलने का भय लोगों को सताने लगा है। जमे पानी और कीचड़ के वजह से लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है। बाजार वासियों ने बताया कि लगातार सामूहिक मांग किये जाने के बावजूद बाजार से जल निकासी की समुचित व्यवस्था अभी तक नहीं किया जा सकी है, नतीजतन समूचा बाजार इस समय कीचड़मय बना हुआ है। ....बीते वर्ष डेंगू से क...