मुजफ्फर नगर, सितम्बर 2 -- सुबह से शुरू हुई तेज बरसात सोमवार को देर शाम तक जारी रही। बरसात के तेज प्रभाव के कारण सवेरे ही शहर से लेकर देहात की सड़के जलमग्न हो गई। परिषदीय और माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूल परिसर में जलभराव होने के कारण शिक्षण व्यवस्था बाधित रही। राहत की बात रही की डीएम ने इस स्थिति को देखते हुए आठवीं तक के विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की। सोमवार से सुबह से शाम तक तेज बारिश जारी रही। मुजफ्फरनगर कई परिषदीय और एडिड विद्यालयों के खुले परिसर में पानी भर गया। कक्षाओं के अंदर तक भी पानी चला गया। सुबह सात बजे इस स्थिति के कारण स्कूली बच्चे स्कूल का यह नाजारा बाहर से देखकर वापस लौट गए। इसकी सूचना बीएसए को दी गई, जिसके बाद बीएसए संदीप कुमार ने सीडीओ और डीएम से वार्ता की। डीएम उमेश कुमार के निर्देश पर बीएसए संदीप कुमार ने सोमवार को आ...