काशीपुर, अक्टूबर 7 -- काशीपुर, संवाददाता। बरसात के चलते फसलों को करीब 10 प्रतिशत तक का नुकसान है। खेतों में खड़ी धान की फसल गिर गई। क्षेत्र में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। खेतों में पानी भरने से जिन किसानों की फसल तैयार हो गई थी। उनमें 5 से 10 प्रतिशत की फसल बारिश के चलते गिरकर खराब हो गई है। गनीमत यह है कि अभी खेतों में लगी फसल पूरी तरीके से पकी नहीं है और पेड़ अभी मजबूत अवस्था में है। मानपुर रोड निवासी किसान राजेंद्र सिंह लाडी ने बताया कि इस बार धान की फसल की बुवाई लगभग 10 से 15 दिन देरी से की गई थी। जिसके चलते अभी फसल पूरी तरीके से तैयार नहीं हुई है। क्षेत्र में अभी केवल 10 प्रतिशत किसानों की फसले ही तैयार हुई है और उन्हीं को 5 से 10 प्रतिशत तक का फसल में नुकसान हुआ है। धनौरी पट्टी निवासी करेंद्र पाल सिंह सहोता बताया कि फसलों को...