शामली, अगस्त 4 -- लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कांधला खंड विकास कार्यालय के आवासीय परिसर में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। परिसर के मुख्य मार्गों और कर्मचारियों के आवासों के सामने पानी भरने से आवाजाही में कठिनाई हो रही है। स्थानीय कर्मचारियों ने बताया कि जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण हल्की बारिश में भी परिसर में पानी रुक जाता है, लेकिन इस बार लगातार बारिश ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। कई कर्मचारियों को अपने आवास तक पहुंचने के लिए घुटनों तक पानी पार करना पड़ रहा है। लगातार शहर का पानी आवासीय कॉलोनी में जमा हो जाने से जल भराव के साथ संक्रामक बीमारियां भी पैर पसारने लगी, कॉलोनी में मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ने लगा है। खंड विकास के कर्मचारियों का कहना है कि विभाग को जलनिकासी की समस्या से अवगत कराया गया है। संभावना है कि...