एटा, सितम्बर 9 -- ब्लॉक अलीगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलुआ टीलपुर के मजरा नगला पीपल में बने उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने जाने के लिए बच्चों को बरसात के गंदे पानी में होकर गुजरना पड़ता है। गंदे पानी में होकर गुजरने से छात्र-छात्राओं के गिरने से कपड़े खराब हो जाते हैं। इसके बाद भी ग्राम पंचायत स्तर से रास्ता ठीक कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। ग्राम पंचायत कलुआ टीलपुर से नगला बांस को जाने वाले संपर्क मार्ग स्थित नगला पीपल उच्च प्राथमिक विद्यालय की दूरी करीब 200 मीटर होगी, जिसके बीच में आसपास के गांव से आने वाला बरसात का पानी भरा हुआ है। उस रास्ते से पैदल तो क्या वाहन से भी नहीं निकल सकते हैं। इसके अलावा बारिश होने पर पानी का बहाव इतना तेज होता है। यदि कोई छोटा बच्चा अकेला उस पानी से निकले तो उसकी जान जोखिम में पड़ सकती है। क...